जांगिड़ गौ सेना का बस्सी तहसील अध्यक्ष मनोनीत

जांगिड़ गौ सेना का बस्सी तहसील अध्यक्ष मनोनीत
X

चित्तौडगढ (राज0) 3 दिसम्बर

गौ माता को राज्य माता बनाने की मांग करने वाला चित्तौड़गढ़ जिले का अग्रणी संगठन गौसेना ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया।

गौसेना के जिला प्रमुख गोपाल माली बोरदा के नेतृत्व में और सोनू जांगिड़ बस्सी की अध्यक्षता में बस्सी में स्थित बन्नी के बालाजी मंदिर में गौसेना के तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया , इस बैठक में गौसेना के जिला प्रमुख और बोरदा वार्ड पंच गोपाल माली ने बस्सी तहसील की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सोनू जांगिड़ बस्सी को गौ सेना का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया, साथ ही हरि ओम सिंह को तहसील उपाध्यक्ष और रौनक सुथार बस्सी को प्ज् ब्मसस तहसील संयोजक नियुक्त किया ।साथ ही बस्सी ग्राम कार्यकारिणी के अंतर्गत तेजपाल साहू को अध्यक्ष और मोहित को ग्राम उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है ।

इस मौके पर चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष राजू लाल गुर्जर,नगर महामंत्री दिव्यांशु चावड़ा और बस्सी से कई गौ सेवक भाई भी उपस्थित रहे।

Next Story