आंजना स्नातकोतर महाविद्यालय छोटी सादड़ी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई आयोजित

आंजना स्नातकोतर महाविद्यालय छोटी सादड़ी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई आयोजित
X

छोटीसादड़ी छोटी सादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर शांतिकुंज हरिद्वार संस्थान के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई। प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । उक्त परीक्षा में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारत की संस्कृति विरासत को निरंतर बनाए रखने के लिए परीक्षा सम्पूर्ण भारत में आयोजित कराई जाती है। जिसमें भारत के सामान्य ज्ञान प्रश्नउत्तर के साथ आयोजित होती है। इस अवसर पर परीक्षा में शांति कुंज हरिद्वार छोटीसादड़ी के परीक्षा संयोजक गायत्री परिवार मार्तंड राव मराठा,हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एकेडमी डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी,संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी,अजय कुमार यादव,भगवान लाल कामड,संगीता अग्रवाल,सपना बेस एवम् नसरीन आरा ने परीक्षा में अपना सहयोग प्रदान किया ।

Next Story