ग्राम पंचायत धनेत कला में हुआ भाजपा बूथ समिति विवरण का गठन..
चित्तौडगढ । ग्राम पंचायत धनेत कलां मेें 5 बूथों पर भाजपा कार्यकारिणी का घोसुंडा मंडल संगठन मंत्री एवं धनेतकलां बूथ प्रभारी श्रवण कुमार तेली के नेतृत्व मेें गठन किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत के अजय जोशी एवं मांगी लाल जाट , नितेश कुमार शर्मा सुनिल शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी की सहमति से बूथों की कार्यकारिणी गठन की गई..
जिसमें निम्न इनको बूथ अध्यक्ष मनोनीत किया..
1--बूथ नंबर 160 मेें प्रवीण शर्मा
2--बूथ नंबर 161 मेें अतुल शर्मा
3--बूथ नंबर 158 मेें पवन अहीर
4--बूथ नंबर 159 मेें धर्मदास वैष्णव
5--बूथ नंबर 32 मेें प्रकाश चौधरी
Next Story