बांग्लादेश मे अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन
चित्तौडगढ। हिमालय परिवार चित्तौडगढ द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि बांग्लादेश मे रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अमानवीय व्यवहार, महिला एवं बच्चो का उत्पीडन, घृणित अपराध सहित सनातनीयों एवं साधु-सन्तों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचारो को तुरन्त बन्द करवाने के लिए ठोस कार्यवाही हेतु निवेदन हैं जिससे अल्पसंख्यक हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित होकर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही एवं उत्पीडन पर रोक लग सके इस संबंध मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सोपने वालो मे नंदकिशोर पारीक जिलाध्यक्ष, निर्भयशंकर जोशी कोषाध्यक्ष, जोगेन्द्रसिंह होडा प्रचार प्रसार मंत्री, कार्यालय प्रभारी रतनलाल बोहरा, राधेश्याम आमेरिया महासचिव वरिष्ठ नागरिक मंच, कमलाशंकर मौड झांतलामाता निःशुल्क भोजनशाला अध्यक्ष, पदमकुमार पोखरना, पन्नालाल नरपत की खेडी आदि उपस्थित थे।