निजी कम्पनी द्वारा सरकारी बिलानाम भूमि में अवैध तरीके से लगाये गये टावर का प्रशासन द्वारा विद्युत कनेक्शन हटाया गया एवं अतिक्रमण हटाया



चित्तौड़गढ़ । चित्तौडगढ की तहसील गंगरार के ग्राम जवासिया में एयरटेल कम्पनी ने सरकारी बिलानाम भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के टावर लगा दिया था। अतिक्रमण के संबंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विभिन्न बैठकों में भी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दे रखें है। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गंगरार उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर एवं तहसीलदार गंगरार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। सुशासन सप्ताह 2024 में भी इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई।

तत्पश्चात उपखण्ड अधिकारी गंगरार के पर्यवेक्षण में तहसीलदार गंगरार ने नायब तहसीलदार साडास को मय भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी हल्का की टीम के साथ भिजवाया। उक्त टीम द्वारा टावर के आस-पास का अतिक्रमण हटाया गया एवं टावर के विद्युत कनेक्शन को काटते हुए बैटरी जब्त कर ली गयी। मौके पर रामप्रसाद खटीक, नायब तहसीलदार साडास, प्रफुल्ल सांखला, भू अभिलेख निरीक्षक कुवालिया, भूरा लाल मीणा, पटवारी, तुलसीराम मीणा, पटवारी, श्री गुलाब सिंह गुर्जर, पटवारी, रामलाल अहीर, पटवारी आदि उपस्थित रहें।

Next Story