ग्राम लाम्बिया में रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया

ग्राम लाम्बिया में रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया
X

चित्तौड़गढ़ । ग्राम लाम्बिया में कई समय से रास्ते एवं खैल मैदान पर बाडे बनाकर हो रखे अतिक्रमण की शिकायत सुशासन सप्ताह शिविर 2024 में ग्रामवासियों द्वारा की गई। ग्रामवासियों को काफी समय से यह समस्या हो रही थी, रास्तो संकडा से साधनों की आवाजाही में रोज समस्या का सामना करना पड रहा था। खैल मैदान पर अतिक्रमण होने से खेलकूद की तैयारी करने में समस्या आ रही थी।

जिला कलक्टर आलोक रंजन, ने गंगरार उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर एवं तहसीलदार गंगरार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। सुशासन सप्ताह 2024 में भी इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। तहसीलदार गंगरार ने मौके पर मदन लाल गुर्जर, पटवारी हल्का जोजरों का खेडा को भिजवाकर कार्यवाही करने के आदेश दिये। ग्राम पंचायत के सहयोग से पटवारी हल्का ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटाया।

Next Story