चित्तौड़गढ़ के व्यापार मंडल ने किया राष्ट्रपति भवन एवं संसद भ्रमण

चित्तौड़गढ़ के व्यापार मंडल ने किया राष्ट्रपति भवन एवं संसद भ्रमण
X

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ संसद दर्शन की श्रृंखला में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के व्यापार मण्डल ने दिल्ली में नवीन संसद भवन भ्रमण किया एवं देश के लोकप्रिय नेताओं से मुलाकात की। कार्यक्रम संयोजक अनंत समदानी ने बताया कि सांसद सीपी जोशी की अगुवाई में चित्तौड़गढ़ से जा रहे विभिन्न समूह की श्रृंखला में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के व्यापारी मंडल का दल दिल्ली पहुंचा। जिसमें लगभग 50 किराना एवं कपड़ा व्यापारी उपस्थित थे। दल का दिल्ली पहुंचते पर सांसद सीपी जोशी, निंबाहेड़ा विधायक चंद कृपलानी, भाजपा नेता रणजीत सिंह भाटी, श्रवण सिंह राव, अनंत समदानी, अभिषेक श्रीमाल, अर्जुन बेरवा, देवराज रजक ने मेवाड़ी पगड़ी पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया उसके पश्चात समूह ने संसद भ्रमण हेतु प्रस्थान किया संसद का नया भवन भ्रमण कर संसद के विभिन्न स्थानों के दर्शन किये। उसके उपरांत संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल के नेताओं से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कर देश के गौरवशाली पहलुओं का अध्ययन भी किया। समूह ने वॉर मेमोरियल एवं इंडिया गेट का भ्रमण किया‌। संसद दर्शन के दौरान व्यापार मंडल के ऋषभ कुमार डांगी, अनिल कुमार पटवारी, राज कुमार जैन,सुरेश कुमार जैन, विष्णु सोनी विष्णु कुमार जड़िया,

घनश्याम वंगानी,अजय कुमार,रामकिशन नाराणीवाल,किरण कुमार डांगी,मुकेश चंद्र आगाल,प्रह्लाद राय जागेटिया,विजय सिंह मेहता,ओम प्रकाश लड्ढा, नरोत्तम कुमार हेडाविनोद कुमार चंडक,राज कुमार वैद,मोहम्मद रफीक लोहार,मुकेश जेटली, सुनील कोठारी,मोहित कुमार कछला,विक्की कोली, विनित कुमार भड़कतिया,अनिल कुमार सेठिया,गोविंद लाल पटवा,रमेश लड्ढा, मनीष कुमार बांगड़, राजेंद्र नाहटा,प्रह्लाद मूंदड़ा,भरत कुमार जागेटिया,जुल्फिकार अली,हरीश गुरनानी, बसंत गोयल,मुकेश मूंदड़ा,लोकेन्द्र भड़कत्या, पुनित जैन,नीलेश नीलमणि, मुकेश कुमार जाट, महावीर वैद संजय जैन, प्रह्लाद पटवा,महेश कुमार डागा,पवन अग्रवाल, राजेश,

शिव प्रजापत,प्यार पोखरना,सुरेश चन्द्र चेचानी,कमलेश कुमार सिंघवी,रघुनन्दन पुरी, विनोद मलकानी,देवेन्द्र कुमार मोदी,राम गुरबानी, कुश गुरबानी, मंथन जागेटिया आदि उपस्थित रहे।

Next Story