चारागाह भूमि, स्कूल व खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग. कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

चारागाह भूमि, स्कूल व खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग. कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
X

चित्तौडगढ ग्राम मिश्रों की पिपली के समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन मे मांग कि की ग्राम मिश्रों की पीपली, ग्राम पंचायत ओडून्द तहसील व जिला चित्तौडगढ मे चारागाह भूमि की जो कि लग भग 900 बीघा जमीन चारागाह के नाम से है जिसमें से लगभग 300 बीघा भूमि पर 100 व्यक्तियों के द्वारा जबरन ताकत के बल पर कब्जा किया हुआ है तथा गांव वालों के द्वारा उक्त अतिक्रमण भूमि पर से कब्जा हटाये जाने के लिये निवेदन किया जाता है तो उक्त अतिकर्मी लडाई झगडा व मारपीट पर आमादा हो जाते है तथा इन अतिक्रमणी व्यक्तियों ने एक गिरोह बना रखा है जिससे गांव वाले व आस पास के व्यक्तियों को डराया धमकाया जाता है और जबरन ताकत के बल पर अतिक्रमण किया जाता रहा हैं।

उक्त अतिक्रमण व्यक्तियों के द्वारा उक्त चारागाह भूमि पर कब्जा किया जाकर तथा उक्त भूमि पर चारों ओर बाउण्ड्री बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है तथा उक्त अतिकर्मी की पहूंच राजनीतिक होने से उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

ग्राम मे स्कूल व खेल के मैदान के लिए 10 बीघा भूमि आवंटित हुई जिस पर अतिकर्मियो ने अवैध कब्जा कर रखा है, स्कूल की भूमि व खेल मैदान पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा पूर्व मे भी स्कूल व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की सूचना ऑनलाईन पोर्टल 181 पर भी डाल रखी है जिसकी भी आज दिन तक कोई कार्यवाही नही होने से अतिक्रमणियों के हौंसले बुलुन्द है और अतिक्रमण और अत्यधिक किया जा रहा है। ग्राम वासियो ने चारागाह भूमि, स्कूल व खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालो में कमलेश इनाणिया, गोवर्धन, नारायण गाडरी, मोतीलाल, नाथू, कन्हैयालाल, शंकर, संतोष, नारायण, कालु कुलरिया, रामेश्वर, किशनलाल, रतन, हरीश बैरागी, पिन्टू बेरागी, अनिल बंजारा, रतनलाल जाट, प्रकाश, बाबु, किशनलाल जाट, कमल, रामलाल, डालू, भैरू, लक्ष्मणनाथ गोपाल, जीतमल, उदयराम, मादुलाल, जगदीश आदि ग्रामवासियान शामिल थे।

Next Story