फसल बीमा कराएं : सुरक्षा पाए
चित्तौड़गढ़ । कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के बारे किसानों से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक अऋणी किसान भी फसल बीमा करवावे।
संयुक्तनिदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि फसल बीमा करवाये जाने की अन्तिम तारीख 31 दिसम्बर से पूर्व निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं, सी०एस०सी के माध्यम से स्वयं प्रमाणित जमाबन्दी की नकल, स्वः प्रमाणित फसल घोषणा पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति के द्वारा अपना फसल बीमा कराये।
उन्होंने बताया कि इस बार जिले में रबी सीजन की 7 फसलों को अधिसूचित किया गया है। गेहूं, सरसों, जौ, चना, ईसबगोल, मैंथी एवं धनिया फसल का किसान 31 दिसंबर तक बीमा करवा सकेंगे। यदि ऋणी कृषक द्वारा फसल में परिवर्तन करना है तो वह 29 दिसम्बर, 2024 तक फसल के नाम में परिवर्तन करवा सकेगा। अऋणी किसान भी तय तिथि तक फसल बीमा अपने निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक / वाणिज्यिक बैंक अथवा कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करा सकेंगे। इस हेतु आधार कार्ड, भूमि की जमाबन्दी की प्रमाणित प्रति, नवीनतम गिरदावरी की स्व प्रमाणित प्रति, बैंक खाता की पास बुक की छाया प्रति आवश्यक दस्तावेज होंगे। 23.दिसंबर 2024 तक जिले के 43468 किसानों का फसल बीमा जो लगभग 40 हजार हैक्टर में केन्द्रीय सहकारी बैंक / वाणिज्यिक बैंक अथवा कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा किया गया।