चित्तौडगढ शराब ठेकेदार यूनियन की बैठक सम्पन्न

चितौडगढ । चित्तौडगढ़ शराब युनियन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका कि अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी आबकारी नीति, वर्तमान में आ रही ठेकेदारों को समस्या, संगठन के अभी तक के शुल्क का आय-व्यय, अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा के संबंध में बैठक मे विचार प्रकट किये साथ ही अध्यक्ष ओम प्रकाश सुवालका ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर भगवान सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार खटीक, जिला महामंत्री पद पर श्यामसिंह हाडा, संगठन मंत्री रणवीरसिंह, कोषाध्यक्ष महिपालसिंह भाटी एवं संयुक्त सचिव पद पर भुपेन्द्र सिंह अमराणा को नि युक्त किया गया।

Next Story