हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में पेच एरिया निंबाहेड़ा में होगा आयोजित

निंबाहेड़ा हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि.निंबाहेड़ा एवं भ्रमण शील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय हरीश आंजना एवं मातृ स्वर्गीय श्रीमती गोपीबाई आंजना एवम् पिता स्वर्गीय भेरूलाल आंजना की पुण्य स्मृति में 25 दिसंबर बुधवार को सुबह 9:00 बजे से यहां पेच एरिया में आयोजित होगा। 25 दिसम्बर बुधवार एवं 26 दिसम्बर गुरुवार को नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोगियों की जाँच एवं परामर्श किया जाएगा तथा ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों के ऑपरेशन किए जाएंगे।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में केवल आंखों के ऑपरेशन ही किए जाएंगे। ज्ञातव्य रहे कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्व की भांति अन्य शल्य चिकित्सकीय क्रियाएं शिविर में नहीं की जा सकेंगी। अतः इस शिविर में सिर्फ नेत्र रोगियों का ही निःशुल्क परीक्षण एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि द्वारा क्षेत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,आम नागरिकों एवं गणमान्यजनों से मानव सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करने की अपील की है।

Next Story