संस्करण एवं गुणवत्ता प्रबंधन पद्धतियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
राशमी ( चित्तौड़गढ़) । एफपीओ प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता प्रबंधन पद्धतियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को अन्नपूर्णा 2 एम प्रोजेक्ट के तहत एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज व कोर्टेवा एग्रो साइंस की सहभागिता से सहायक कृषि अधिकारी गोवर्धन लाल जाट के मुख्य आतिथ्य में यहां भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में एफपीओ के प्रतिनिधियो ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी गोवर्धन लाल जाट ने सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में बताया और योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी दी साथ ही एफपीओ के माध्यम चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कोर्टेवा एग्री साइंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पप्पू लाल तेली कपासन ने जो सरसों की फसल की गुणवत्ता पाले से बचाना तेल की मात्रा बढ़ाना एवं प्रबंधन के उपाय की जानकारी दी। आने वाली फसल मक्का के बारे में उच्च गुणवत्ता के बीज पी3302 की विशेषताओं की जानकारी एवं गुणवत्ता युक्त बीज की पहचान एवं बीज की किस्मो के बारे में जानकारी दी। जितेंद्र पाटिल एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज निम्बाहेड़ा ने प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता प्रबंधन पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी। सीईओ रतन लाल कीर ने मार्केटिंग लिकेज तथा एफपीओ के माध्यम से माल खरीदने एवं बेचने से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं एफपीओ में जुड़ने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। फसल बीमा प्रतिनिधि कन्हैया लाल सुखल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की विस्तृत जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक राशमी मुकेश कच्छावा, कृषि पर्यवेक्षक पहुना अभिषेक चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक लसाडिया कला खुशीराम कुमावत आदि ने किसानों को फसलों से होने वाले नुकसान एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राशमी उप सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल कीर, राशमी किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के चैयरमैन पुष्पा देवी कीर, कोषाध्यक्ष माया कीर, एफपीओ जीपी मनोहरी देवी खटीक , बाबू लाल पुरबिया, सोहन लाल तेली महिला किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष माया कीर ने किया।