घर–घर में हो गौमाताओं का पालन–आंजना

घर–घर में हो गौमाताओं का पालन–आंजना
X

छोटी सादड़ी के निकटवर्ती गांव धोबियों का खेड़ा करजू में हुरा बा गौ सेवा संस्थान पर आज रविवार को हुरा बा सेवा संस्थान समिति एवं समस्त क्षेत्रवासी गौभक्त द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की और कथा वाचक परम पूज्य 1008 अनंतराम जी शास्त्री महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

गौसेवा जहां भी होती है वह स्थान बहुत सकारात्मक ऊर्जा स्रोत होता है। यदि आप घर परिवार में सुख शांति और वैभवपुर आनंद का वातावरण चाहते है तो घर में देशी गौमाता की आत्मीय सद्भाव से सेवा करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।भगवान का नाम स्मरण करने से कई पापियों का उद्धार होता है।प्रतिदिन राम नाम की माला का जाप करें।पवित्र नदियों में स्नान करते कपड़े पहन कर ही नहाना चाहिए,रात्रि के समय नदियों,कुओं, झील आदि में स्नान नहीं करना चाहिए, साबुन,तेल या शेम्पू का उपयोग नहीं करना चाहिए। भगवान रासलीला व महा रासलीला का विस्तार से वर्णन करते हुए उपरोक्त उद्गार हुरा बा गौसेवा संस्थान परिसर में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस की कथा में स्वामी अनंतराम शास्त्री ने व्यक्त किए।कथा कार्यक्रम मे गुजरात के संत श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज ने कथा कार्यक्रम में भाग लेकर कथा का महत्व समझाते हुए बताया कि कथाओं का आयोजन हमारे चरित्र को उज्ज्वल बनाने एवं भगवान में भक्ति जगाने के लिए होता है।कथा कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने व्यासपीठ पर स्वामी अनंतराम का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया व अपने उद्बोधन में हुरा बा गौसेवा की प्रबन्धकारिणी के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की खुले मन से प्रशंसा करते हुए बताया कि अन्य गौशालाओं के मुकाबले स्थानीय गौशाला की प्रबंध व्यवस्थाएँ सराहनीय एवं प्रशंसनीय है क्योंकि यहां के सभी सक्रिय सदस्य ईमानदार है। अन्य गौशालाओं में गौमाता के साथ साथ प्रबंधक स्वयं की भी सेवा कर लेते है लेकिन यहां व्यवस्था पूर्णतः ईमानदारी से होती है। आंजना ने गौपालन घर घर मे करने की अपील की।साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं का पांडाल खचाखच भरा होने से उनकी उपस्थिति की खूब सराहना की। कथा कार्यक्रम में उत्तम गौसेवा एवं कथा कार्यक्रम में धन सहयोग के लिए अभय कुमार मेहता बड़ीसादड़ी द्वारा (पशु चिकित्सा शेड निर्माण) ,अमृत राम मेनारिया बोरी 51111, बाबू व्यास ,विनोद मेनारिया, प्रदीप वैष्णव ,अभय कुमार मेहता,अरुण कंठालिया,सैफ्फुद्दीन बोहरा,गोपाल सेन,लोकेश पोरवाल,नाना वैष्णव,हीरा लाल मेनारिया,चुन्नी लाल सुथार, प्रदीप वैष्णव, शोभा लाल धाकड़, सहित व्यासपीठ से उपरना एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कथा कार्यक्रम में उदयपुर से निजी बस में 40 सदस्यीय महिला भक्तों ने आगमन किया तो पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।रविवार की कथा के मुख्य यजमान भेरू लाल टांक छोटीसादड़ी थे। कथा प्रारम्भ से पूर्व पंडित शुभम शुक्ला एवं जगदीश जोशी ने वैदिक विधि विधान से मुख्य यजमान द्वारा समस्त देवी देवताओं का पूजन कराया। गौशाला के आसपास के अनेक गाँवो सहित दूर दराज क्षेत्र के श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।कथा कार्यक्रम के अंत में भागवत पोथी की आरती कर करजू एवं रावतपुरा ग्रामवासियों की ओर प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बड़ी सादड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार मेहता, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान गोविंद कुमावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणपत पुरी,ओम जणवा, ओम प्रकाश जणवा,लक्ष्मी लाल जणवा,श्रीराम जणवा,आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री रामेश्वर लाल धाकड़, लक्ष्मीनारायण रेगर, दयाल शर्मा,किशन रेगर,गोपाल सुथार,कैलाश मीणा एवं दिनेश मीणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Next Story