स्काउट की गतिविधियों से विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और कार्य-कौशल में निखार आता है: चेचानी

चित्तौड़गढ़ । व्यक्ति को अपने काम के साथ-साथ साहित्यिक, सांस्कतिक व खेलकूद आदि गतिविधियों में भी महारत हासिल करनी चाहिए व अपनी योग्यताओं को बढ़ाना चाहिए जिससे उसके व्यक्तित्व में निखार आ सके। यह बात सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं व अकाशवाणी से जुड़े अमित कुमार चेचानी ने स्काउट शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कही।

चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सर्कल आर्गेनाइजर (स्काउट) ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर दिनांक 25 से 31 दिसम्बर 2024 तक बी.एस.टी.सी. छात्र अध्यापकों के लिये आयोजित ग्रुप शिविर के समापन के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व अकाशवाणी से जुड़े अमित कुमार चेचानी अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियों से विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और अपने कार्य-कौशल में निखार आता है। विद्यार्थियों को अपनी कला कौशल का विकास लगातार करना चाहिए जिससे वह जीवन में आने वाले संघर्षों पर विजय पा सके। इससे पूर्व स्काउट्स द्वारा गार्ड आफ आनर एवं जनरल सैल्यूट के द्वारा स्वागत किया गया।

शिविर संचालक चतर सिंह ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत संभागियों को स्काउट में होने वाली गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन के दिन संभागियों ने इन सात दिनों में हुई गतिविधियों और शिविर में होने वाले अनुभव को भी सांझा किया।

शिविर में प्रशिक्षक के रूप में लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, चतर सिंह राजपूत, लक्ष्मी लाल आचार्य, अखिलेश श्रीवास्तव व इस अवसर पर रोवर मेट पवन माली, लोकेश जाट, अविनाश सालवी, स्काउट भगत भुल आदि उपस्थित थे।

Next Story