जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़,। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने, जिले हेतु सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने, नेशनल हाईवेज पर अनाधिकृत वाहनों, दुकानों व पशुओं को हटाने की कार्यवाही करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रिठोला चौराहे पर साइन बोर्ड लगाने, कर्मचारियों को हेलमेट लगाने हेतु पाबंद करने, तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कार्यवाही करने, कलक्ट्रेट परिसर में अवैध वाहन पार्किंग पर कार्यवाही करने, विभिन्न स्पीड ब्रेकर पर कलर करवाने, चौराहों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के भी निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने दुर्घटना रोकने हेतु सड़क, सर्विस लेन, पुलिया, स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर आदि के आवश्यक निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में घटने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकाल चिकित्सा योजना, जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन करवाई की एवं कार्य योजना तैयार करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बी पी सिंह ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही से अवगत करवाया। बैठक में एडीएम रामचंद्र खटीक, एएसपी मुकेश सांखला, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस, नगर पालिका व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story