पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा की बेटी ने जीता गोल्ड मैडल
निम्बाहेड़ा। उदयपुर में यूडीएफए द्वारा आयोजित बैटर ऑफ फेटेस्ट पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन के सातवें सेशन में 130 किलोग्राम वेट वर्ग में निम्बाहेड़ा क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव की बेटी ने गोल मैडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। उदयपुर के सोभागपुरा क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता के 45 से 55 प्रतिभागी भार वर्ग में निम्बाहेड़ा उपखंड स्थित जलिया ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव की बेटी सोनाली पुत्री दयाराम कीर ने 130 किलोग्राम पावर लिफ्ट कर यह उपलब्धि हासिल की। सोनाली के द्वारा इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने उपरना ओढाकर अभिनंदन किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही कृपलानी ने सोनाली को पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के उच्चतर आयोजनों में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्वी मंडल महामंत्री एवं बांगरेडा सरपंच राजेश धाकड़, लसडावन सरपंच रमेश बोरीवाल, जलिया सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल मीणा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष नरेश आमेटा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ आशीष टांक, चिराग मंत्री, सत्यप्रकाश मेनारिया, अजय नागदा, पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष लोकेश सुथार सहित सोनाली कीर के परिजन मौजूद रहे।