कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

कैबिनेट मंत्री  बाबूलाल खराड़ी ने मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया
X



चित्तौड़गढ़ । जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि सामुदायिक भवन परिसर में डोम बनाया जाएगा। साथ ही, किसानों को कृषि कनेक्शन समय पर उपलब्ध हो सके, इस हेतू भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को फिंगरप्रिंट के अभाव में राशन प्राप्त करने में कोई तकलीफ नहीं आए, इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय परिश्रमी और विश्वासी समाज है। मातृभूमि के लिए आदिवासियों ने अनेकों बलिदान दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने राणा पूंजा के योगदान को भी याद किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आदिवासी समुदाय की परंपराएं, उनके जीवन मूल्य और प्रकृति के प्रति उनका सम्मान सबके लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय के उत्थान एवं विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है।

इस अवसर पर मावली विधायक पुष्कर डांगी, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, प्रधान राशमी, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, कपासन मेवाड भील समाज के अध्यक्ष लालूराम भील सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे। Ml

दुर्ग का भ्रमण किया

इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण किया। दुर्ग भ्रमण के दौरान उन्होंने कुंभा महल, विजय स्तंभ सहित विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और दुर्ग से जुड़ी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ली।

Next Story