डामर उखड़ने एवं गिट्टी बिखरने लगी, राहगीर परेशान

डामर उखड़ने एवं गिट्टी बिखरने लगी, राहगीर परेशान
X

भादसोड़ा । सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिसिंग लिंक योजना के अंतर्गत निर्मित ग्रामीण सड़क सुथारिया खेड़ा - केसरखेड़ी रोड़ (भादसोड़ा) सड़क का डामर उखड़ने एवं गिट्टी बिखरने लग गई हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। इस डामरीकरण सड़क का निर्माण महज 3 वर्ष पूर्व ही हुआ था, अब डामर उखड़ने से गिट्टी बिखरने लगी है और गड्ढे होने लग गए। सामाजिक कार्यकर्ता राधे सुथार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित कर मरम्मत करवाने की मांग की।

Next Story