गौ-चरनोट भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने बाबत सौपा परिवाद
चितोडगढ ग्राम सहनवा तहसील व जिला व जिला चित्तौडगढ की आराजी नं0 850 गौ चरनोट है जिस पर कुछ प्रभावशाली लोगो ने जबरन अतिक्रमण कर लिया है और वर्तमान मे पक्का निर्माण भी कर रहे है जिन्हें तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की एवं सहनवा गंाव की सांवरिया कॉलोनी से लेकर लीलरिया बावजी जीएसएस तक अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।
ज्ञापन सौपने वालो मे शंकर , नारायण, कन्हेयालाल, रविनाथ, दिलखुश, राहुल, दशरथनाथ, लादूलाल, शम्भुलाल, नानालाल, मनोहर, कालु, कमलेश, भैरूलाल, जगदीश , कैलाश, मुकेश, भूरालाल, नारायणलाल भगवान, जमनालाल आदि मौजूद थे।
Next Story