हरिबोल प्रभाती फेरी की तरफ से एक क्विंटल रवा की लापसी व रचका गायों को खिलाया

हरिबोल प्रभाती फेरी की तरफ से एक क्विंटल रवा की लापसी व रचका गायों को खिलाया
X

चित्तौडगढ. मकर संक्राति के उपलक्ष्य में हरिबोल प्रभाती फेरी की तरफ से एक क्विंटल रवा की लापसी व रचका गायों को खिलाया गया। गांधी चौक से सीटी से भगवान नाम कीर्तन करते हुए एवं नृत्य करते हुए गांधीनगर गौशाला मे पहूंचे।

प्रभातफेरी किर्तन में भगवानलाल काबरा, पूर्व पार्षद नंदलाल चांवला, धन्नालाल गुर्जर, सुरेश तम्बोली, अजय कुमार नेपाली, सत्यनारायण शर्मा, वासुदेव मामनानी, जगदीश गंगवाल, बालमुकुन्द पटवा, बंशीलाल छीपा, जानकीलाल सोनी, कन्हैयालाल देवपुरा, गोपाल लाल कुमावत, पार्वतीदेवी तोषनीवाल, लालीशर्मा, सुशीलादेवी कुमावत, मुन्नादेवी शर्मा, रेखा सोनी, ताराबाई पटवा, गट्टूबाई अहीर, अणछीबाई कुमावत, लालीदेवी कुमावत, धनराज कंवर, नंदुदेवी चांवला, राधारानी कुमावत, मुन्ना प्रजापत, मुन्ना भाट, दुर्गाकंवर, आदि मौजूद थे।

Next Story