फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की जंयती मनाई

चित्तौड़गढ़ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' मशहूर नारे को देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर गुरुवार को फिट चित्तौड़‌ क्लब के सदस्यो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जंयती पर सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर फिट चित्तौड़ क्लब के सदस्यो द्वारा मुर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर अंग्रेजों के सामने आजादी के जोश से भरे स्वतंत्र भारतीयों की फौज बनाकर अंग्रेजों के सामने खड़ा करने वाले एवं पहली बार अंडमान में स्वतंत्र भारत का झंडा पहली बार लहराकर भारत के एक हिस्से को आजाद घोषित करने वाले महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर क्लब के संयोजक लोकेश त्रिपाठी, परमजीत सिंह वधवा, शेखर शर्मा, नंदकिशोर लौहार,शिव प्रकाश मंत्री, धीरज सुखवाल, चेतन गौड़, शुभम सुखवाल, योगेश सारस्वत, श्रवण जाट, अर्जुन सिंह, प्रदीप गौड़ आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व क्लब सदस्यों द्वारा नेहरू गार्डन में श्रमदान करते हुए साफ सफाई कर कुड़ा करकट एकत्रित कर उसे जलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

Next Story