ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
डूंगला । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त शासी इकाई नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा माय भारत के के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्वयंसेविका व मदर टेरेसा महिला मंडल डूंगला अध्यक्ष श्वेता सामर के नेतृत्व में अंबेडकर छात्रावास, डूंगला में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में ब्लॉक की छह टीमों सहित कुल 150 से अधिक खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें *कबड्डी, रस्साकशी, 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ शामिल थीं। कबड्डी प्रतियोगिता में मलूक दास की खेड़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि किशन करेरी की टीम उपविजेता रही। रस्साकशी स्पर्धा में बालिका छात्रावास डूंगला टीम विजेता बनी और मदर टेरेसा मंडल, डूंगला की टीम उपविजेता रही। दौड़ प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच डूंगला सोहनी बाई तथा विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षक दिनेश चंद्र पुरोहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह जी, पुरण जी शर्मा एवं अंबेडकर छात्रावास से दशरथ जी की भी विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने खेल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र जी त्रिपाठी ने किया। इसके साथ ही, डूंगला कस्तूरबा महात्मा गांधी छात्रावास द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम और भी आकर्षक बन गया।
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों और टीमों का मनोबल बढ़ाने के लिए छात्रावास अधीक्षक भगवती एवं अंजू उपाध्याय भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत उपरना पहनाकर सम्मानपूर्वक किया गया। खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया व समूह की विजेता टीम को केंद्र द्वारा स्पोर्ट्स किट प्रदान किया जावेगा। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं, जो अब जिला स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करेगी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।