नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने बस स्टैंड अतिक्रमणकारियों को दिया अल्टीमेटम

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने बस स्टैंड अतिक्रमणकारियों को दिया अल्टीमेटम
X

कपासन। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने बस स्टैंड अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया।

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बस स्टैंड अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम देते हुए बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए सब को सुचित कर दिया है, टू व्हीलर को व्यवस्थित स्थान पर रखा जाए नही हटाने पर खिलाफ कानून कार्यवाही करने कि हिदायत दे दी। ग्राम पंचायत की निजी आय से निर्मित दुकानों के बकाया किराया की राशी की वसूली के लिए की जा रही सख्ती के साथ ही नगरपालिका सख्ती की कारवाही से नगरपालिका प्रशासन ने आकोला बस स्टैंड पर सब्जी व फल बेचने वाले ठेले वालों को बुधवार को अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली व नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाकर बस स्टैंड की व्यवस्था को सुधारने का प्रयास प्रारंभ कर दिया।

ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में हटाये गये अतिक्रमण फल फ्रूट व सब्जियां वालो ने मुख्य बस स्टैंड पर पुनः थैला गाडि़यां लगाना शुरू कर दिया। जबकि कानून प्रक्रिया के तहत सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को बोली के तहत दुकाने काबिज कर दिया हैं। फिर भी मुख्य बस स्टैंड पर फल फ्रूट व अन्य थैला गाडियों का अतिक्रमण बरकरार होने पर बुधवार को नगरपालिका प्रशासन द्वारा आखिरी अंतिम आदेश के साथ अल्टीमेटम दे कर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया, नही हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story