जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

चित्तौड़गढ़। मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बजट घोषणाओं और विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली गई। जिला कलक्टर ने अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्रवाई करने और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से पीएम सूर्य घर योजना, कृषि कनेक्शन और आंगनवाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही, निगम की बकाया राशि के बारे में जानकारी प्राप्त की और विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा गया।
इसके अलावा, रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गई और पेंशन सत्यापन, पालनहार योजना जैसी सामाजिक कल्याण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। सहकारिता विभाग से अल्पकालीन फसली ऋण, एफपीओ, गोदामों के निर्माण और किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति की जानकारी ली गई।
बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने सभी विभागों से अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं का सही एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभात गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, नगर विकास न्यास के सचिव कैलाश चंद्र गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद रामकिशोर मेहता, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।