बेगूं में भीषण सड़क हादसा, नवविवाहित दूल्हे की मौत, सात घायल रेफर

By - मदन लाल वैष्णव |8 Jun 2025 5:27 PM IST
चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। आमल्दा-अनोपपुरा के बीच इक्को कार और वेगनआर की आमने-सामने भिड़ंत में नवविवाहित दूल्हे कालू लाल बलाई की मौके पर ही मौत हो गई। कालू लाल की शादी महज 12 मई को हुई थी और वह अपने परिवार के साथ देवता धोकने जा रहा था। हादसे में उसकी पत्नी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। मृतक मंडावरी निवासी था और अपने पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Tags
Next Story
