श्री कल्ला जी वेदपीठ से निकली वाहन रैली को केसरिया झंडी दिखाकर किया रवाना

निम्बाहेड़ा। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर से 11 जून, बुधवार को 20 वें कल्याण महाकुंभ के प्रथम दिवस आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा एवं भव्य कलशोत्सव की पूर्व संध्या 10 जून, मंगलवार को विशाल भगवामयी भव्य वाहन रैली के माध्यम से वेदपीठ से जुड़े वीर बालकों द्वारा संपूर्ण कल्याण नगरी में जन जागरण करते हुए समूचे वातावरण को कल्याणमयी बना दिया।
मंगलवार देर सायं वेदपीठ परिसर से कथा व्यास अयोध्या के प्रसिद्ध श्री राम कथा का वाचन दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर के सानिध्य में श्री कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरमैन कैलाश मूंदड़ा ने वाहन रैली के रथ में विराजित ठाकुर श्री कल्ला जी महाराज के चित्र की पूजा अर्चना करवाकर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वाहन रैली को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर नगर महामंत्री कमलेश बनवार, वरिष्ठ नेता मनोहर लाल चौधरी, भाजपा महिला मंडल जिला उपाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, नगर सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चाष्टा, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, आईटी सेल प्रभारी दीपक अग्रवाल, अजय नागदा, अंतरिक्ष साहू, केशव कासट, सिद्धार्थ बोड़ाना आदि के साथ जनप्रतिनिधियों, वेदपीठ के न्यायसियों एवं पदाधिकारियों ने केसरिया ध्वज फहराकर रैली को रवाना किया।
इससे पूर्व श्री राम कथा का वाचन दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर के सानिध्य में जिला प्रमुख अहीर, पूर्व विधायक नवलखा एवं नगर अध्यक्ष चौधरी सहित अतिथियों ने रथ में विराजित ठाकुर श्री कल्ला जी राठौड़ के चित्र की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।