राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम निंबाहेड़ा पेंशनर समाज द्वारा उपखंड अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

निंबाहेड़ा । केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित संचित निधि से पेंशन देन दारियों पर व्यय के सिद्धांतों के वैद्यकरण से संबंधित विधेयक माननीय संसद भवन में पारित हो जाने के फलस्वरुप केंद्र सरकार व उसके अनुरूप राज्य सरकारों को पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनरों में विभेद करने के अधिकार प्राप्त होने के विरोध में प्रदेश संगठन व जिला चित्तौड़गढ़ संगठन के निर्देशानुसार निंबाहेड़ा शाखा के पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा व माणक लाल बजाज, सलीम खान,कयुम खान,चांदमल सुथार, राजेंद्र राव पवार,सुरेंद्र जैन,बद्रीलाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा इम्तियाज अहमद व बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनर साथियों के साथ उपखंड अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री के नाम पेंशनरों के हितों की रक्षा हेतु ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने के पश्चात सभी पेंशनर्स साथी पेंशनर भवन में एकत्रित हुए। वहां पर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं पधारने वाले समस्त पेंशनरों का अध्यक्ष मानमल शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया,और इसी प्रकार से समय-समय पर संगठन की शक्ति प्रदर्शित करने का आवाहन किया गया।
