सॉफ्ट टॉय बनाना और बेचना के निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ

 सॉफ्ट टॉय बनाना और बेचना के निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ
X

चितौड़गढ़ । ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) चितौड़गढ़ द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए निःशुल्क 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय बनाना और बेचना प्रशिक्षण का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा, अरनोदा से शाखा प्रबंधक नीलेश सोनी द्वारा 25 जून को गांव अरनोदा ब्लॉक निम्बाहेड़ा में किया गया।  इस अवसर पर वी.ओ.ए. वन्दना शर्मा, ग्राम संगठन अध्यक्ष प्रमिला पाराशर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के फैकल्टी श्रीमति संतोष शर्मा ने किया।

    मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने लेकर अपने पैरो पर खडे़ होने एवं लक्ष्य प्राप्त करने का सुझाव दिया, साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। जिससे वे अपनी आजीविका का निर्वाह कर सकें।

    फैकल्टी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान का परिचय, उद्धेश्यों एवं नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आईस ब्रेकिंग करवाया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक दुसरे से परिचय करवाया गया एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

Tags

Next Story