"वर्षों का इंतजार हुआ खत्म – पुश्तैनी जमीन पर मिला अधिकार"

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बेगूं उपखंड की डोराई ग्राम पंचायत में एक जुलाई को आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में ग्रामीणों को एक बड़ी सौगात मिली। शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा डोराई गांव के निवासी रामचन्द्र पुत्र घीसालाल धाकड़, मनोज पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ सहित कुल 16 पात्र लाभार्थियों को उनके पुश्तैनी पट्टे वितरित किए गए।
पट्टा वितरण कार्यक्रम में विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी एवं नायब तहसीलदार विष्णु यादव की उपस्थिति में लाभार्थियों को उनके वर्षों पुराने अधिकार सौंपे गए। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और विश्वास की झलक स्पष्ट देखी गई।
इन पट्टों के वितरण से न केवल इन परिवारों को उनकी जमीन पर वैधानिक अधिकार मिला, बल्कि यह भी सुनिश्चित हुआ कि अब वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने आशियाने को और सुरक्षित एवं मजबूत बना सकेंगे।
लाभार्थियों ने इस पहल के लिए राज्य सरकार, उपखंड प्रशासन तथा विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके जीवन में स्थायित्व और आत्मविश्वास लेकर आया है।
