डूंगला मन्दिर में तोड़फोड़, बस स्टैंड पर टायर जलाए, प्रदर्शन जारी...!

डूंगला मन्दिर में तोड़फोड़, बस स्टैंड पर टायर जलाए, प्रदर्शन जारी...!
X

च‍ित्‍तौड़गढ । डूंगला-भाना खेड़ी रोड पर बने नए शिव मंदिर को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सहकारिता मंत्री, डिप्टी बड़ीसादड़ी, थानाधिकारी डूंगला और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सर्व समाज और हिन्दू संगठनों ने डूंगला कस्बा बंद करने की तैयारी कर ली है।

डूंगला बस स्टैंड पर हिन्दू संगठन टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एसपी, कलेक्टर और एएसपी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठनों से समझाइश कर रहे हैं।घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और हजारों लोग जमा हो गए हैं।

Tags

Next Story