मतदाता सूची की अंतिम पूरक सूची वेबसाइट पर उपलब्ध

चित्तौड़गढ़। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, जयपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर तैयार की गई अंतिम पूरक मतदाता सूची (Supplement-3) अब निर्वाचन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रभा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची का यह अद्यतन संस्करण सार्वजनिक अवलोकन के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, ताकि आम नागरिक, राजनीतिक दल, एवं अन्य हितधारक अपने-अपने मतदाता विवरण की जांच कर सकें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आमजन से अपील की जाती है कि वे सूची में अपने नाम की पुष्टि अवश्य करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुधार के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

Next Story