सेमलपुरा में कुएं में गिरने से युवक की मौत

सेमलपुरा में कुएं में गिरने से युवक की मौत
X

चित्तौड़गढ़ । जिले के सेमलपुरा गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। गांव का निवासी 30 वर्षीय राजकुमार जटिया खेत में काम कर रहा था, जब वह अचानक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बुधवार शाम राजकुमार खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गया था। उसने चारा काटकर एक स्थान पर रखा और फिर सिंचाई के लिए खेत के पास बने कुएं पर मोटर चालू करने गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठा और कुएं में गिर गया।

राजकुमार देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके परिवारवालों को चिंता हुई। वे उसे खोजते हुए खेत पहुंचे, जहां चारा तो कटा हुआ मिला, लेकिन राजकुमार कहीं नहीं दिखा। परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। काफी देर बाद उसका शव कुएं में दिखाई दिया।

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

राजकुमार की अचानक हुई मौत से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है।

Tags

Next Story