जिला स्तर पर सम्मानित होंगे शिक्षक

चित्तौड़गढ़ BHN राजकीय विद्यालय में सेवारत शिक्षा को समर्पित श्रेष्ठ शिक्षक राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित होंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ डॉं. महावीर कुमार शर्मा ने बताया की निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा चयनित राज्य स्तर पर एक व जिला स्तर पर तीन शिक्षक, 5 सितम्बर 2025 शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित। चयन सूची के अनुसार शिक्षा विभाग में 2025 हेतु 1 से 5, 6 से 8, तथा 9 से 12 कक्षा में अध्यापन कराने वाले एक-एक शिक्षक राज्य व जिला स्तर पर शिक्षक होंगे सम्मानित। चयनित सूची के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतपूडा के व्याख्याता विकास अग्रवाल राज्य स्तर पर एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा कपासन सुनील भंवरिया तथा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार के प्राध्यापक कमलेश कुमार सुवालका को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौड़गढ़ के सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। जिसमें जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को 11000/- प्रति शिक्षक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
