गुजराती गरबा की वर्कशाप का महिला पदाधिकारियों ने किया अवलोकन

गुजराती गरबा की वर्कशाप का महिला पदाधिकारियों ने किया अवलोकन
X

चित्तौडगढ । महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2025 में चल रहे गुजराती गरबा सीखने की वर्कशॉप का महिला पदाधिकारीयों ने अवलोकन कर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

मेवाड़ महोत्सव समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार गरबा वर्कशाप के दुसरे दिन युवतियों एवं महिलाओं मे ताली गरबा सीखने की ललक दिखी। समय से 15 मिनट पहले ही वर्कशाप स्थल श्रीनाथ वाटिका पहूंच गई। कोरियोग्राफर आशीष केल्वीन डान्स स्टूडियो एवं डांस वाइड स्टूडियो अदिती बजाज के निर्देशन मे मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा निःशुल्क कोचिंग चलायी जा रही है। जिसमें सब महिलाएॅ एवं युवतियॉ बढ-चढ कर हिस्सा ले रही है।

दुसरे दिन इस वर्कशाप का जया तोषनीवाल, रीना जागेटिया, रेखा समदानी, ज्योति तिवारी, सीमा सुखवाल आदि महिला पदाधिकारियों ने अवलोकन किया।

इस वर्कशाप की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जया तोषनीवाल ने कहा कि जहॉ ये गरबा क्लास महिलाओं मे आत्मविश्वास जगाती है वही इस तरह की एक्टीवीटी से शरीर को भी उर्जा मिलती है। युवतियों के थिरकते कदम लय ताल के साथ जब चलते है तो देखने वाला देखते ही रह जाता है। निश्चित रूप से यह गरबा वर्कशाप युवतियों एवं महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्व होगी। ऐसे आयोजन के लिए समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं पुरी टीम को बधाई दी।

महिला पदाधिकारीयों का वर्कशाप प्रभारी एडवोकेट अंजली गोस्वामी एवं अंकित लढ्ढा, परि बजाज ने स्वागत अभिनन्दन किया।

मेवाड महोत्सव समिति की उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि इस बार जयकारा नवरात्री डांडिया आयोजन मे ईनाम - पुरूस्कारों की बोछार होगी जिसमें फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, आटा चक्की, साउण्ड सिस्टम, मिक्सर ज्युसर, गिजर, हीटर, इलेक्ट्रीक कुकर, ट्राली स्पीकर जैसे पारितोषित प्रदान किये जाएंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था में अभिषेक मुंदडा, अभिनन्दन काबरा, हिमांशु बनवार, बन्टीशर्मा, बादल शर्मा, दीपक शर्मा, भावना आगाल, नीतू तोषनीवाल, दिव्या रामचन्दानी, कमला गौड आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Next Story