राष्ट्रीय दशहरा मेला-२०२५-दशहरा मेला के तीसरे दिन "संघ गंगा के तीन भागीरथ" कार्यक्रम ने बांधा समां

राष्ट्रीय दशहरा मेला-२०२५-दशहरा मेला के तीसरे दिन संघ गंगा के तीन भागीरथ कार्यक्रम ने बांधा समां
X

निम्बाहेड़ा BHN

नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के तीसरे दिन मेला प्राँगण में भारी भीड़ देखी गई। मेले में मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन बुधवार की रात्रि संघ गंगा के तीन भागीरथ, नागपुर द्वारा द्वी अंकी हिंदी नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर प्रमुख संतों के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। करीब ढाई घंटे तक चले हिंदी नाटिका को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

एम.मानसी जी.इवेंट्स के कलाकार देंगे प्रस्तुति

नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि मेला प्रांगण में स्थित सांस्कृतिक मीरा रंगमंच पर 26 सितंबर, शुक्रवार को मुम्बई की एम. मानसी जी. इवेंट्स एंड डांस एकेडमी (लाफ्टर शो) के कलाकार उदय दईया, हिमांशु त्रिवेदी, राजा रेन्चो, गौरव शर्मा, नितेश शेट्टी (IGT ग्रुप डांस परफॉर्मर) सहित मेल-फीमेल सिंगर अपनी प्रस्तुति से मेलार्थियों का मनोरंजन करेंगे।

झूले और बाजार में उमड़ी मेलार्थियों की भीड़

मेले में लगे झूले, ब्रेकडांस, ड्रेगन नाव और बच्चों के मनोरंजन साधनों पर देर रात्रि तक मेलार्थियों की भीड़ लगी रही। वहीं हस्तशिल्प, खानपान व ग्रामीण उद्योग से जुड़े स्टॉल्स के साथ-साथ मेला ग्राउंड में लगाई गई सुंदर एवं आकर्षक आदि महादेव, श्रीनाथ जी, मां काली, भगवान श्री राम की विद्युत सज्जित संगीतमय झांकिया भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

प्रशासनिक व्यवस्था से मेलार्थियों को मिल रहा लाभ

नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचौली, नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में मेला अधिकारी व प्रशासनिक टीम लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटी रही। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा, जिससे मेले में आने वाले हजारों मेलार्थियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े

Next Story