कोटडीकला एवं मरजीवी पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन

कोटडीकला एवं मरजीवी पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन
X

निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोटडी कलां एवं मरजीवी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर ग्रामीण सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने की। शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा एवं सहायक शिविर प्रभारी लक्ष्मण लाल खटीक, विकास अधिकारी, निम्बाहेड़ा के निर्देशन में प्रातः 10 बजे से शिविर की कार्यवाही प्रारंभ हुई।

शिविर स्थल पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विभागों की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बैनर, पोस्टर एवं सूचना सामग्री प्रदर्शित की गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

शिविर में हुआ महत्वपूर्ण कार्य

ग्राम पंचायत मरजीवी में 103 नामान्तरण एवं 155 खाता शुद्धि के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोटडीकला में 181 खाता शुद्धिकरण एवं 83 नामान्तरण प्रकरणों का समाधान किया गया। शिविर में कुल 11 आपसी सहमति से विभाजन के प्रकरण भी निपटाए गए। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से 311 व्यक्तियों की शुगर एवं बीपी की जांच की गई। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों ने आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान कर संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया।

जनप्रतिनिधियों की रही विशेष सहभागिता

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रमुख चितौड़गढ़ गब्बर सिंह अहिर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पश्चिमी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शिविर के लाभार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से आमजन को दी जा रही राहत एवं सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया।

अगला शिविर 27 सितम्बर को

शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा ने बताया कि आगामी ग्रामीण सेवा शिविर 27 सितम्बर, शनिवार को ग्राम पंचायत निम्बोदा एवं मेलाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगा। उन्होंने पात्र ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Next Story