निंबाहेड़ा दशहरा मेले में बड़ा हादसा टला, सपना चौधरी के शो के दौरान गिरा विशाल डोम

चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा में चल रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की प्रस्तुति के बीच भारी भीड़ के दबाव से एक विशाल डोम का हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि यह हिस्सा पूरी तरह जमीन पर नहीं गिरा और करीब तीन फीट ऊपर ही अटक गया, जिससे नीचे मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए।
घटना रात करीब 12 बजे की है, जब सपना चौधरी मंच पर परफॉर्म कर रही थीं। बताया जा रहा है कि आम दिनों से कहीं ज्यादा भीड़ जुटी थी। हालत यह थी कि कई दर्शक डोम की संरचना पर चढ़ गए और खंभों को पकड़कर खड़े हो गए, जिससे डोम पर अतिरिक्त दबाव पड़ गया और उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा।
हादसे के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई। आयोजकों ने तुरंत शो को रोकते हुए सपना चौधरी को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद भीड़ को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया।
