बस्‍सी में बाल विवाह निषेध कार्यक्रम का आयोजन

बस्‍सी में बाल विवाह निषेध कार्यक्रम का आयोजन
X

बस्सी। भगवती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बस्सी (चित्तौड़गढ़) में आज शन‍िवार को बाल विवाह निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की सचिव भगवती देवी शर्मा तथा अध्यक्ष रामगोपाल औझा उपस्थित रहे।

संस्थान सचिव भगवती देवी शर्मा ने बाल विवाह को समाज की एक कुरीति बताते हुए इसके विरुद्ध सामाजिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल औझा ने बाल विवाह को समाज में एक जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से न केवल बाल विवाह से लड़ने का संदेश देना चाहिए, बल्कि समाज में फैली लैंगिक असमानता जैसी बुराइयों को भी दूर करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान अध्यक्ष ने बी.एड. एवं डी.एल.एड. की छात्राध्यापिकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध की शपथ दिलाई। छात्राध्यापिकाओं ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए एवं बाल विवाह निषेध से संबंधित नाटक का मंचन भी किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विनोद व्यास, दीपक आमेटा, दिनेश शर्मा, संदीप कुमार टेलर, कमलेश सुखवाल, विमला प्रजापत, शहनाज बानो एवं सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका स्नेहा टेलर और ज्योति नायक ने किया।

Tags

Next Story