मूंगफली की सरकारी खरीद की आवेदन तिथि एवं खरीद बढ़ाए सरकार

By - bhilwara halchal |23 Oct 2025 7:34 PM IST
चित्तौडगढ़ राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है कि पंजीयन के लिए ऑनलाइन गिरदावरी की बाध्यता से दिक्कत आ रही है, गिरदावरी की कई जगह नहीं चल रही साइट, किसान परेशान हो रहे है, कई किसान ई-मित्र के धक्के खा रहे है, वहीं आज अब तक नहीं हो पाया संपूर्ण किसानों का पंजीयन जिससे किसानों में रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गिरदावरी पोर्टल पर डेटा समय अपलोड समय पर न होने के कारण किसान विरोध कर रहे हैं, जिससे किसानों की सुविधा बाधित हो रही है। किसानों की फसल बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीकरण करने में यह समस्या आ रही है, जिससे वे सरकार को अपनी मूंगफली की फसल नहीं बेच पा रहे हैं इसके लिए आवेदन तिथि, तौल केंद्र और खरीद बढ़ाना नितान्त आवश्यक है जिससे किसानों को उनकी फसल का पर्याप्त मूल्य प्राप्त हो सके।
Next Story
