चित्तौड़गढ़ विधानसभा का आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन की तैयारी बैठकआयोजित

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 26 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं भदेसर उपखंड में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर भारत विधानसभा सम्मेलन, सांसद खेल महोत्सव, तथा स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय, ओछ्ड़ी पर महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित हुई।

भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला महामंत्री रघु शर्मा , हर्षवर्धन सिंह रुद कि गरिमामय उपस्थिति में विधानसभा की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के संयोजक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कार्यक्रमों की रूपरेखा, स्थल व्यवस्था, प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा कि 26 अक्टूबर का सम्मेलन ऐतिहासिक होने जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव से युवाओं में ऊर्जा और खेल भावना का संचार होगा, जबकि वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के पथ पर निरंतर अग्रसर हैं।

विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। चित्तौड़गढ़ में होने वाला यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और जनसहभागिता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को नया मंच देगा, जिससे लोकल से वोकल का संकल्प साकार होगा।

संचालन करते हुए जिला महामंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रत्येक मोर्चा और प्रकोष्ठ को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आमजन को कार्यक्रम से जोड़ें ताकि आत्मनिर्भर भारत का यह संदेश हर घर तक पहुंचे, कार्यक्रमो को लेकर सुझाव देते हुए जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाला स्वदेशी मेला जिले की सांस्कृतिक, खेल और आर्थिक पहचान को एक मंच पर लाएगा। वहीं सांसद खेल महोत्सव और मन की बात कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास होगा।

भाजपा नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस आयोजन को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाएं ताकि चित्तौड़गढ़ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का नेतृत्व कर सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी, जिला मंत्री गोवर्धन जाट, कोषाध्यक्ष हरीश ईनाणी, प्रवक्ता संजू लड्ढा, दीपक शर्मा, जिला आईटी संयोजक नन्दकिशोर लौहार, विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी, आईटी सह-संयोजक आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, गोपाल सिंह राजोरा, सत्यनारायण कुमावत, महामंत्री अनिल सुखवाल, रामजी जाट, रतनलाल जाट, संजय सुवालका, छोटूलाल धाकड़, सोहनलाल खटिक, किशोर सिंह शेखावत, घनशयाम लोठ, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अविनाश शर्मा, किशन जाट, रविंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा, सुरेश झंवर, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, बालकिशन भोई, भोलाराम प्रजापत, भरत जागेटिया, ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश आमेरिया, शैलेंद्र झंवर, रामेश्वर धाकड़, निलेशt नीलमणि, जितेंद्र शर्मा नवीन पटवारी, आकाश भाटी, दीपक पटवारी, ज्ञानेश्वर पूरी, दिनेश शर्मा, सुरेश जैन, रतन जाट आदि उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी, चित्तौड़गढ़ विधानसभा का आत्मनिर्भर भारत एवं GST बचत महोत्सव सम्मेलन, दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार, दोपहर 1 बजे, स्थान भाजपा जिला कार्यालय, ओछ्ड़ी, चित्तौड़गढ़ पर आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर

शिरीष त्रिपाठी को चितौड़गढ़ विधानसभा संयोजक मनोनीत किया।

Next Story