निंबाहेड़ा में सर्राफा व्यापारियों की पुलिस प्रताड़ना के विरोध में आक्रोश, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

निंबाहेड़ा।स्थानीय सर्राफा एसोसिएशन निंबाहेड़ा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के सर्राफा व्यापारियों को लगातार अनावश्यक पूछताछ और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।
झूठे परिवाद पर कार्रवाई से व्यापारी परेशान
एसोसिएशन ने ज्ञापन में बताया कि बिनोता निवासी शोकिन चपलोत द्वारा पूर्व में गिरवी रखे गए सोने के मामले में झूठा परिवाद दर्ज कराया गया था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नागौरी ज्वेलर्स के व्यापारी को पूछताछ के लिए बुलाया। व्यापारी के पुत्र सीए रोहित नागौरी जब पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे, तो बिना पक्ष सुने ही उनके साथ अभद्र भाषा में व्यवहार किया गया और उन पर सेटलमेंट का दबाव डाला गया।
व्यापारियों ने कहा कि यह न केवल मानसिक उत्पीड़न का मामला है, बल्कि इससे शहर का व्यावसायिक माहौल भी बिगड़ रहा है।
व्यापारियों में आक्रोश
घटना के बाद निंबाहेड़ा के सर्राफा व्यापारियों में गहरा रोष है।
एसोसिएशन अध्यक्ष पुष्कर सोनी और महामंत्री रितेश नाहर ने कहा कि व्यापारियों से पूछताछ केवल ठोस साक्ष्य और निष्पक्ष जांच के आधार पर ही की जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्दोष व्यापारियों को परेशान किया गया तो एसोसिएशन आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगा।
ज्ञापन में रखी तीन प्रमुख मांगें
1. पुलिस प्रशासन को व्यापारियों के साथ शालीन एवं निष्पक्ष व्यवहार के निर्देश दिए जाएं।
2. बिना साक्ष्य के पूछताछ या दबाव डालने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।
3. सर्राफा व्यापारियों के साथ पुलिस का सहयोगात्मक और सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला व्यवहार अपनाया जाए।
ज्ञापन की प्रति पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है ताकि मामले की उच्च स्तरीय समीक्षा की जा सके।
एसोसिएशन का संकल्प
अंत में अध्यक्ष पुष्कर सोनी और महामंत्री रितेश नाहर ने कहा कि सर्राफा व्यापारी हमेशा कानून का सम्मान करते हैं और प्रशासन के साथ सहयोग में विश्वास रखते हैं। लेकिन यदि निर्दोष व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो एसोसिएशन आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंद सोनी, मनोज सोनी, गोपाल सोनी, कमल सोनी, सुरेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, कैलाश सोनी, दिलीप सोनी, मुकेश नागौरी, रणजीत मोदी, बालकिशन सोनी, चंद्रप्रकाश सोनी, सुशील धूत, सुधांशु सर्वा, संदीप नागौरी, राहुल नागौरी, अंतरिक्ष साहू, सीए रोहित नागौरी, शेखर लखारा, हेमंत लखारा, भरत पहाड़िया, राजेश सोनी, पंकज सोनी, अनमोल सिंह, निखिल जैन, शुभम अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, दीपक सोनी, मुकेश सोनी, अनिल सिरोहिया, किशन सोनी, धर्मवीर सोनी, गोपाल सोनी सहित सर्राफा व्यापारी संघ और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
