बारिश से अफीम किसानों की बढ़ीं मुश्किलें:खेतों में पानी भरने से खराब हुए बीज

बारिश से अफीम किसानों की बढ़ीं मुश्किलें:खेतों में पानी भरने से खराब हुए बीज
X

चित्तौड़गढ़ । जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश ने अफीम किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम में आए अचानक बदलाव ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। जिन खेतों में अफीम की बुवाई पूरी हो चुकी थी, वहां अब बारिश का पानी भर गया है। इससे बीज सड़ गए हैं और किसान अब खेत दोबारा तैयार करने की सोच रहे हैं।

इस साल पॉलिसी जल्दी आने से नारकोटिक्स विभाग ने अफीम लाइसेंस का काम समय से पहले पूरा कर लिया था। आमतौर पर यह प्रक्रिया नवंबर महीने में होती है, लेकिन इस बार अक्टूबर में ही किसानों को लाइसेंस मिलने से उन्होंने बुवाई शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक हुई बे-मौसम बरसात ने पूरी योजना बिगाड़ दी। अब खेतों में पानी भरने और बीज सड़ने से किसानों को फिर से बुवाई करनी पड़ रही है।

Next Story