श्री बागेश्वर महादेव मंदिर घोसुण्डा में मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन

श्री बागेश्वर महादेव मंदिर घोसुण्डा में मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन
X

घोसुण्डा बाबा बागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शंभू नाथ ने बताया कि भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिव पुराण कथा का आयोजन 6/11/25 से 8/11/25 तक दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक किया जाएगा कलश यात्रा दिनांक 8/11/25, सुबह 8:00 बजे, पाल का हनुमान जी से शुरू होगी बस स्टैंड से प्रजापत मोहल्ला सराफा बाजार जीनगर मोहल्ला लक्ष्मीनाथ मंदिर सदर बाजार धान मंडी होते हुए पुराने हॉस्पिटल राजकीय महाविद्यालय से बाबा बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समापन होगी गणेश जी स्थापना: दिनांक 8/11/25 शिव परिवार स्थापना: दिनांक 10/11/25, दोपहर 12:25 बजे भोजन 10/11/25, दोपहर 12:30 से 8:00 बजे तक समस्त घोसुण्डा वासी और सतपुड़ा वासी आपका हार्दिक अभिनन्दन करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर प्रभु का स्वागत करें और इस आयोजन को भव्य बनाएं मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने दी जानकारी

Next Story