लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को मिलेगा अधिक लाभ, शिक्षकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्तौड़गढ़, बालिका सशक्तिकरण हेतु संचालित लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के माध्यम से बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप समय-समय पर किश्तें जारी की जा रही है। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना का लाभ जिले की अधिकाधिक बालिकाओं को मिले इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ के सभागार में आज दो पारियों में जिले के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं शहरी प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डॉक्टर राजकुमार शर्मा, प्रधानाचार्य ने शाला दर्पण के माध्यम से लाडो योजना के आवेदनों को अग्रेषित करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने जिले के समस्त प्रधानाचार्य को शत प्रतिशत पात्र बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव के प्रबंधन के लिए मेडिटेशन का अभ्यास कराया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र कुमार शर्मा ने लाडो योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित संभागियों को पिछले सत्रों के बकाया प्रकरणों को भी इस सत्र में अग्रेषित किए जाने की प्रक्रिया बताई एवं लाडो योजना में किसी भी प्रकार से बजट की दिक्कत नहीं होने की बात समझाई । सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को अपने परिक्षेत्र के लाडो योजना प्रभारी के साथ अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश प्रदान किये । लाडो योजना के साथ-साथ तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में भी उक्त प्रशिक्षण में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। डाइट के संस्थापन अधिकारी राकेश कुमार सुखवाल के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम पारी में कपासन, भोपाल सागर, राशमी, चित्तौड़गढ़, गंगरार एवं भदेसर क्षेत्र के यूसीईओ एवं पीईईओ तथा द्वितीय पारी में भैंसरोडगढ़, बेगूं, बड़ीसादड़ी, डूंगला एवं निंबाहेड़ा ब्लॉक के यूसीईईओ व पीईईओ ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लाडो योजना प्रभारी राजेश वर्मा ने योजना से लाभान्वितों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान नीतेश कुमार लाड़, सुषमा भावना, सुनील कुमार नाहर आदि ने सहयोग प्रदान किया।
