कराटे स्टेट चैंपियनशिप में आरिज़ अख्तर कूका ने जीता सिल्वर मेडल

चित्तौड़गढ़, । प्रथम रे कप ओपन स्टेट चैंपियनशिप में कुमीते (कराटे) स्पर्धा में आरिज़ अख़्तर कूका ने सिल्वर मेडल जीता। शहर के गांधी नगर निवासी अवेस अख़्तर कूका के 7 वर्षीय पुत्र आरिज़ अख्तर कूका ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।आरिज़ के लिए यह वर्ष बेहद सफल रहा है। इससे पहले वह 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीत चुका है, जिससे उसका कुल मेडल कलेक्शन अब 5 पदक तक पहुँच गया है।अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आरिज़ ने अपने कोच मोहित वैष्णव और महेश भाटी सहित माता पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अब आरिज़ दिसंबर माह में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहा है।
