बजरी कारोबारी की हत्या के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

By - राजकुमार माली |12 Nov 2025 11:50 PM IST
चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बजरी कारोबारी अजयराज की हत्या के दो और फरार आरोपियों को पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मदद से गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि एक जून की रात्रि को सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर बेठे अजयराज सिंह की अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी गई थी। इस मामले के फरार दो आरोपियों भरत जाट (24) और बाबुलाल गुर्जर (26) को थानाधिकारी तुलसीराम के दल ने एन्टी गेंगस्टर टास्क फोर्स के सहयाेग से मुखबिर की सूचना पर गुजरात में सूरत में पकडने में सफलता प्राप्त की।
Next Story
