चित्तौड़गढ़ में इको वैन आग हादसा, एक व्यक्ति की मौत


चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण आग हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, आग का कारण इको वैन में गैस का रिसाव बताया जा रहा है। इस हादसे में सिंहपुर निवासी 30 वर्षीय अंबालाल आचार्य की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया

रविवार रात करीब 8 बजे, सहकारी समिति के सामने वैन में अचानक आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों ने वैन को धुंआ उठाते हुए जलते देखा और बचाव के प्रयास में दौड़े। वैन सर्विस रोड पर रुक गई थी और भीतर बैठे व्यक्ति को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। वैन के गेट बंद होने और धुएं के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ग्रामीणों ने पत्थरों से शीशे तोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और आग और फैल गई।


भादसोड़ा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन तब तक वैन और अंदर बैठे व्यक्ति पूरी तरह जल चुके थे। आग बुझाने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

FSL टीम उदयपुर और MOB टीम चित्तौड़गढ़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक रिपोर्ट में FSL ने आग के कारण के रूप में गैस रिसाव की पुष्टि की है।



Next Story