लायंस क्लब ने वितरित किए जैकेट

By - bhilwara halchal |25 Nov 2025 6:03 PM IST
चित्तौड़गढ़, । लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ ने मंगलवार को स्थानीय सांवरियाजी राजकिय चिकित्सालय के शिशु एवं बाल रोग के वार्डाे में व क्लब द्वारा गोद लिए ट्रोमा वार्ड मे सर्दी को देखते हुए भर्ती सभी बच्चो को गर्म जेकेट्स ओर फल , बिस्किट वितरित किये इस अवसर पर क्लब निदेशक अशोक सोनी, बसंती लाल वैद, सचिव एस एन बंसल डॉ गार्गी बंसल, दीपक वैष्णव, मंजीत सिंह, आर सी शर्मा, प्रहलाद राय सोनी, रामस्वरुप कालानी उपस्थित रहे।
क्लब सचिव एस एन बंसल ने बताया कि शहर मे चल रही सर्दी के मध्य नजर आगामी दिनों मे भी वृहद स्तर पर लायन्स क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे उनी वस्त्र , कम्बल वितरण किये जाएंगे।
Next Story
