डबल इंजन की सरकार में खाद के लिए मचा महासंग्राम: जाड़ावत

चित्तौड़गढ़ | राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने देश एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी किसानों को खाद के लिए लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ रह है किसान हित की बाते करने वाले जनप्रतिनिधि गायब हो गए है किसानों की पीड़ा उन्हें दिखाई नहीं दे रही है।
प्रदेश का अन्नदाता किसान डबल इंजन की सरकार से बेहद दुःखी है चित्तौड़गढ़ जिले में स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है भूखे प्यासे रहकर किसानों को लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है जिससे मानसिक एवं शारीरिक यातनाएं उनको सहनी पड़ रही अधिकांश जगह किसान गश खाकर गिर रहे है सहकारिता मंत्री जिले के होने के बावजूद भी खाद की आपूर्ति समय पर नहीं मिल पा रही है जिससे किसान चिंतित है।
राजस्थान में खाद की मारामारी का मुख्य कारण भारी किल्लत, जमाखोरी और नकली खाद का कारोबार है, जिससे किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। इस कारण किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और धक्का-मुक्की जैसी घटनाओं के कारण चोटिल भी हो रहे हैं डबल इंजन की सरकार की बड़ी बड़ी बाते कर किसानों के वोट लेकर सत्ता में तो आ गए लेकिन किसानों की समस्याएँ बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान खाद दुकानों पर भीड़ की कतारे नजर आ रही है रबी सीजन में यूरिया और डीएपी की कम सप्लाई से संकट गहराया है इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी समय रहते जिले में किसानों की समस्याओं का समाधान कर निजात दिलाए जिससे कोई अनहोनी घटना नहीं बने।
