हर युवा को आत्म विश्वास, मंच और मार्गदर्शन देना भाजपा का लक्ष्य- सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ BHNभारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ओछड़ी पर शुक्रवार को “आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन” आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर भारत अभियान 2025 के राष्ट्रीय सह संयोजक, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी जी रहे, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने की। "आत्मनिर्भर भारत" का स्वप्न तभी साकार होगा जब भारत का युवा रोजगार पाने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि युवा सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए उक्त विचार सांसद सी.पी. जोशी ने रखे। अपने ओजस्वी संबोधन में सांसद जोशी ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा निवेश है, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का अर्थ है हर युवा आत्मविश्वास से भरा हो, कौशल से सम्पन्न हो, अवसरों से जुड़ा हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में ऐसा वातावरण तैयार हुआ है जहाँ युवा अपनी कल्पनाओं को स्टार्टअप, नवाचार और उद्यम के माध्यम से वास्तविकता में बदल रहे हैं। मोदी सरकार युवाओं के लिए पहले से कहीं अधिक योजनाएँ, संसाधन और अवसर उपलब्ध करा रही है। पी एम मोदी के
“डिजिटल इंडिया", "स्टार्टअप इंडिया", "स्किल इंडिया" जैसे अभियानों ने युवाओं के लिए संभावनाओं के नये द्वार खोले हैं। देश के युवा साहस, संकल्प और योग्यता का प्रतीक है वे अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकते है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है भारत के हर युवा को आत्मविश्वास, मंच और मार्गदर्शन देना ताकि वह अपने क्षेत्र का ‘चेंज मेकर’ बन सके, सांसद जोशी ने विश्वास जताया कि चित्तौड़गढ़ का युवा आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बनेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने कहा कि भाजपा संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह युवाओं को केवल भीड़ का हिस्सा नहीं बनाता, बल्कि नेतृत्व का अवसर देता है। आज हम सभी का लक्ष्य है कि हर युवा संगठन, समाज और राष्ट्र की धुरी बने । संगठन द्वारा ऐसे सम्मेलन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और दिशा प्रदान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा संगठन मंडल और बूथ स्तर तक ऐसे कार्यक्रमों को लगातार चलाएगा, ताकि हर युवा तक प्रेरणा और अवसर पहुँच सके। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट ने कहा कि "हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी"
स्वदेशी अभियान के प्रति युवाओं में अद्भुत उत्साह और ऊर्जा देख कर गर्व की अनुभूति हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रेरणादायी अभियान के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। युवाओं से कौशल, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए सम्मेलन के संयोजक सुभाष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प देश में चल रहा है, उसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। जिला महामंत्री रघु शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, सुर्यपाल सिंह गुढ़ा, शिरिष त्रिपाठी मंचासिन रहे। छोटु धाकड़, जितेन्द्र शर्मा, जगदीश सिसोदिया शोकिया, रमेश सुथार चिकसी, कमल मीणा, कार्तिक तोमर, रौनक चौधरी, भुवनेश्वर जंगम, देवकिशन जाट, छोटु, अविनाश शर्मा, श्याम लाल मेनारिया ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर युवा सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जीवन चौधरी, कर्नल सिंह कांकरवा, अनिल सुखवाल, अभिषेक चावला, धीरज सुखवाल, प्रिंस शर्मा, प्रमोद राजपुरोहित, मुकेश जाट, भंवर सिंह चौहान, महावीर शर्मा, पार्षद नीरज सुखवाल, संजय शर्मा, श्रवण जाट, हेमंत भोई, खेमराज भोई सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम के समापन पर सांसद सीपी जोशी ने युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने की शपथ दिलाई।
